आज इंडियन प्रीमियर लीग के एक और बड़े महत्वपूर्ण मुकाबले में गुजरात टाइटन्स की टीम का सामना मुंबई इंडियंस से हो रहा है। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के इस फैसले को गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज़ों ने गलत साबित कर दिया।
गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज़ों ने आतिशी पारी खेलते हुए मुंबई इंडियंस के सामने 208 रनो का लक्ष्य रख दिया। गुजरात टाइटन्स के लिए सबसे पहले गिल ने अच्छी शुरुआत देते हुए अर्धशतक जड़ा। इसके बाद विजय शंकर और हार्दिक पांड्या ने मध्य के ओवरों में धीमी पारी खेलते हुए आगे बढ़ाया।
गिल ने जहां 34 गेंदों में 56 रन जड़े तो वही हार्दिक पांड्या और विजय शंकर ने 13 और 19 रनो की पारियां खेली। एक समय तक गुजरात ने 13 ओवर में सिर्फ 101 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद आती है डेविड मिलर, अभिनव मनोहर और राहुल तेवतिया की आतिशी पारियां।
डेविड मिलर ने 22 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 46 , अभिनव मनोहर में 21 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 42 तो वही राहुल तेवतिया ने सिर्फ 5 गेंदों में पावर हीटिंग दिखाते हुए 3 छक्के जड़े और 20 रन बना डाले। इस शानदार फिनिश से गुजरात टाइटंस ने मैच में वापसी की। ऐसे में देखने लायक होगा की इस मुकाबले में बाजी कौन मारता है।
