पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान मिस्बाह उल हक ने भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली के फॉर्म, उनकी मानसिकता और गेंदबाजों के प्रति उनके रवैय्ये पर कुछ बड़ी बातें कह दी हैं।
हम सब को पता है कि विराट कोहली पिछले कुछ समय से बुरे फॉर्म से गुजर रहे हैं और वैसा प्रदर्शन अपने बल्ले से नहीं कर पा रहे जैसा हमेशा से करते आ रहे थे अपनी टीम के लिए।
इसके अलावा काफी लंबे अरसे से वह शतक लगाने में भी नाकामयाब रहे हैं जबकि एक वक़्त पर वो हर कुछ मैचों में शतक लगा ही दिया करते थे। उन्हीं के बारे में अलग-अलग विषयों पर बात करते हुए मिस्बाह उल हक ने कुछ बयान दिए हैं।
जो कि शायद भारतीय क्रिकेट प्रेमियों और खास कर विराट कोहली के फैंस को पसंद नहीं आने वाली हैं। मिस्बाह उल हक ने कहा है कि विराट कोहली को अपने फॉर्म को वापस लाने के लिए रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी इत्यादि जैसे घरेलु टूर्नामेन्ट में भाग लेना चाहिए और खूब रन्स बनाने चाहियें।
इससे उनका खोया हुआ आत्मविश्वास वापस लौटेगा और फॉर्म में वापस आने में उन्हें मदद मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि विराट कोहली में तकनीकी खामियां भी हैं इसलिए वह हमेशा बाहर जाती हुई गेंद पर ऑउट होते हैं।
मिस्बाह ने यह भी कहा है कि उनमें अहंकार और गर्व भरा हुआ है जिसकी वजह से वह गेंदबाजों पर हमेशा हावी होने की कोशिश करते रहते हैं लेकिन यह अब ज्यादा हो रहा है इसलिए वह खुद दवाब में चले जा रहे हैं और बड़ा स्कोर करने में बार-बार असफल हो रहे हैं।
