आईपीएल 2022

“पत्नी को प्रोत्साहित करने पहुँचे थे मिचेल स्टार्क, पत्नी एलीसा हेली ने भी रच दिया विश्व कप में इतिहास”

मिचेल स्टार्क

रविवार को हो रहे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट महिला विश्व कप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा। यह मुकाबला न्यूजीलैंड के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा। महिला विश्व कप के इस बारहवें फाइनल में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला लिया और पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 50 ओवरों में 5 विकेट खो कर 356 रनों का एक विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल स्टार्क भी इस मैच को देखने पहुँचे थे, उनकी पत्नी एलीसा हेली ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं और एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में अपना योगदान देती हैं, इन दोनों की शादी 2016 में हुई थी।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनिंग करने उतरी हेली ने राचेल हेन्स के साथ मिलकर 160 रन जोड़े और विश्वकप फाइनल के इतिहास में पहले विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ डाला है।
साथ ही इस मैच में एलीसा हेली ने 138 गेंदों में 26 चौकों की मदद से 170 रन बना डाले, वह क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली क्रिकेटर बन गयी है जो कि एक बड़ा रिकॉर्ड है क्योंकि अब तक किसी पुरुष क्रिकेटर ने भी वर्ल्ड कप के फाइनल में इतने रन नहीं बनाए हैं।

मैच के दौरान अपनी पत्नी की इस रिकॉर्ड तोड़ बैटिंग को देख मिचेल स्टार्क काफी गर्वान्वित और खुश थे, और कई बार पत्नी का उत्साह बढ़ाते हुए नजर आए।

356 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है और अभी 20 ओवर तीन गेंद का खेल बाकि है जिसमे इंग्लैंड की टीम को जीतने के लिए 166 रनों की और जरुरत है। दोनों ही टीमें मजबूत हैं और कभी भी मैच एकदूसरे से छीन लेने में पूरी तरह सक्षम हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top