क्रिकेट खबर

“मैनकड” पर मिचेल स्टार्क ने दिया एक अनोखा सुझाव, इस नियम के बाद ‘नॉन-स्ट्राईकर’ क्रीज से बाहर निकलने की सोचेगा भी नहीं

मिचेल स्टार्क

मैनकड के ऊपर पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा होती रही है। विशेष कर जब इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी दीप्ती शर्मा ने इसका इस्तेमाल किया था तब तो काफी ज्यादा विवाद भी हुए थे जिसमें दुनिया भर के कई क्रिकेटर्स कूद पड़े थे।

जबकि आईसीसी ने इसके ऊपर साफ़ नियम भी बना दिए हैं कि अगर गेंदबाज के गेंद छोड़ने से पहले कोई नॉन-स्ट्राइकर क्रीज से बाहर जाने की कोशिश करता है और गेंदबाज उसे मैनकड रन आउट कर देता है तो उस बल्लेबाज को पवेलियन जाना ही होगा।

अब जाकर ऑस्ट्रेलिया के चैंपियन गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इसके ऊपर एक बेहतरीन सुझाव दिया है जिसे कई फैन्स पसंद कर रहे हैं। स्टार्क ने आईसीसी को यह सलाह दी है कि अगर गेंदबाज गेंदबाजी के लिए रन अप लेकर गेंद फेंकने जा रहा है।

और उसका अगला पैर क्रीज पर पड़ने से पहले ही नॉन स्ट्राइकर रन लेने के लालच में क्रीज से बाहर जाते पाया जाता है तो उसे सजा मिलनी चाहिए। इस सजा के अंतर्गत जब-जब ऐसा हो तब तब बैटिंग टीम के स्कोर में से 1 रन घटाया जाना चाहिए।

इससे बल्लेबाज़ों में डर बनेगा और उनकी यह आदत तुरंत छूट जाएगी। इसके अलावा गेंदबाजों को भी इस नियम से काफी राहत मिलेगी और मैनकड करने की नौबत शायद आएगी ही नहीं। अब देखना होगा आईसीसी स्टार्क की इस सलाह को कितनी गंभीरता से लेती है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top