ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इस बार भी आईपीएल मे भाग नही लेंगे। कुछ समय पहले तक ऐसी खबरे सामने आ रही थी की दुनिया के टॉप गेंदबाजो मे से एक मिचेल स्टार्क 6 साल बाद आईपीएल मे वापसी कर सकते है। किन्तु उन्होने ऐसा नही किया और आईपीएल मेगा ऑक्सन के लिये अपना नाम दर्ज नही कराया।
हाल ही मे एक इंटरव्यू के दौरान उन्होने इसके पीछे की वजह बतायी। उन्होने बताया की वह फिलहाल किसी अन्य क्रिकेट लीग की बजाय अपने देश के लिये क्रिकेट खेलने को ज्यादा प्राथमिकता देंगे। अगर वह आईपीएल मे अभी भाग लेते है तो उन्हे 22 सप्ताह तक बायो बबल मे बीताने पडेंगे जो वह नही चाहते।
मिचेल स्टार्क ने आगे कहा की “एक समय ऐसा होगा जब मे आईपीएल जरुर खेलूंगा लेकिन फिल्हाल मे अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया के लिये जीतना क्रिकेट खेल सकता हूँ खेलूंगा। मैने मेरे अभी के खेल के लिये यह निर्णय लिया है।”
मिचेल स्टार्क ने अपना अन्तिम आईपीएल सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिये 6 साल पहले 2014-2015 मे खेला था। उन्होने आरसीबी कें लिये 27 मैचो मे 37 विकेट लिये थे। 2018 आईपीएल के लिये कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हे 9.4 करोड़ मे खरीदा था लेकिन इंजरी के कारण वह वो सीजन नही खेल पाये थे।
मिचेल स्टार्क हाल ही मे ऑस्ट्रेलिया मेन्स क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के अवार्ड से नवाज़े गये। उन्होने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गयी ऐशेज सीरीज मे भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होने इस सिरिज मे 19 विकेट लिये थे। ऐसे मे जब भी वह आईपीएल मे भाग लेंगे बहुत ही अच्छा प्रदर्शन दे सकते है।