मिताली राज भारत महिला टीम की सबसे महान खिलाड़ियों मे से एक है जिन्होंने भारत की तरफ से खेलते हुए अनेको रिकॉर्ड बनाए है और विश्व क्रिकेट मे सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है। उन्होंने अब रिटायरमेंट ले लिया है लेकिन अभी एक खिलाड़ी की उन्होंने जमकर तारीफ की है।
उन्होंने शेफाली वर्मा के बारे मे कहा कि वो एक कमाल की खिलाड़ी है और उनके आक्रामक अंदाज को सभी लोग पसंद करते है। उन्हें इसी कारण लेडी सहवाग भी बोला जाता है। उन्होंने बोला कि शेफाली अपने दम पर किसी भी मैच का रुख पलट सकती है और वो बड़ी पारी खेलनी की भी काबलियत रखती है।
उन्होंने आगे बोला कि जब उन्होंने शेफाली को पहली बार खेलते हुए देखा तो उनको एहसास होगया की इनके पास जो क्षमता है वो इस उम्र मे पाना मुश्किल है। उनके अंदर गेंद को हिट करने की गजब की कला है जो वो बाकी बल्लेबाजो के पास नही है।
इसके बाद मिताली ने रिटायरमेंट से वापिस आने के भी संकेत दिए। अगले साल से महिलाओं का भी आईपीएल शुरू होने की संभावना है और मिताली ने उसमे खेलने का मन दिखाया है। उन्होंने बोला कि एओं इसके बारे में सोच रही और अपना निर्णय चालू रखेंगी हालांकि अभी कोई अंतिम निर्णय पर वो नही पहुँची है।
