इंग्लैंड क्रिकेट टीम दुनिया की सबसे मजबूत टीमो मे से एक है और टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है साथ ही साथ वो अभी वर्ल्ड चैंपियन भी है जिन्होंने अंतिम हुए वर्ल्ड कप 2019 मे अपने घर पर कप अपने नाम किया था। इस वक़्त की उनकी वाइट बॉल टीम अभी भी अच्छी है और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही मगर उनके टेस्ट टीम मे अभी इतना दम नही दिख रहा है।
पिछले कुछ समय से टेस्ट टीम प्रदर्शन नही कर पा रही है और इसके बहुत से करण हो सकते है। पहला कारण तो ये हो सकता है कि वो खिलाड़ियों को रोटेट करके खिला रहे थे और इसका बहाना वर्कलोड बता रहे थे जिन्होंने हमेशा अपनी पूरी स्क्वाड के साथ नही खेला और इसीलिए टीम मे कुछ न कुछ कमी रह ही जाती थी।
टीम लगातार अपनी बैटिंग से भी परेशान थी और लगातार उनके बल्लेबाज़ अच्छा प्रदर्शन नही कर पा रहे थे और वो अपने गेंदबाज़ों को इतना रन बना के मौका ही नही दे रहे थे कि वो रन बचा पाए या विकेट लेने मे कामयाब रहे और इसी चक्कर मे उनकी बल्लेबाज़ी के साथ साथ उनकी गेंदबाज़ी भी कमजोर दिखने लगी थी।
इन्ही सभी कारणो से टीम के कप्तान जो रुट ने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया और कोच को भी बदला जा रहा है। बेन स्टोक्स को टीम का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है वही ब्रेंडन मैकलम टीम के नए हेड कोच है और यही दोनो मिलकर अभी इंग्लैड की टेस्ट टीम को आगे ले जाने का कोशिश करेंगे।
टीम मे और भी वरिष्ठ और अनुभवी खिलाड़ी है जैसे कि मोइन अली मगर उन्होंने कुछ समय पहले टेस्ट क्रिकेट से अपनी रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी मगर एक सूत्र के अनुसार ये खबर आ रही है कि अली ने ब्रेंडन को बोला है वो अपने टेस्ट क्रिकेट के रिटायरमेंट के बारे फिर से सोच रहे है और शायद अपना रिटायरमेंट वापिस ले ले।