क्रिकेट के खेल में अक्सर खिलाड़ी नए नए शॉट्स खेलने का प्रयास करते है और फैंस का मनोरंजन करना चाहते है। बहुत से खिलाड़ियों से अकसर हमे नए प्रकार के शॉट्स देखने को मिलते है। एबी डिविलियर्स के बाद सूर्यकुमार यादव एक ऐसे बल्लेबाज है जो मैदान के हर कोने में शॉट्स लगाने की क्षमता रखते है।
लेकिन कुछ दिनों पूर्व हुए इंग्लैड और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले में इंग्लैंड के ऑल राउंडर मोईन अली ने भी ऐसा ही एक शॉट खेलने का प्रयास किया। मोईन अली ने अपनी टीम के पारी के अंतिम ओवरों में तेज गति से रन बनाने के बारे में विचार किया। इसलिए उन्होंने साउथ अफ्रीका के गेंदबाज तबरीज शम्सी को टारगेट करना चाहा।
इसलिए उन्होंने तबरीज़ शम्सी की गेंद पर एक हाथ से पीछे की तरफ स्विच शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन वह इस शॉट को मिस कर गए और चूक गए। उनका यह शॉट विकेट के पीछे विकेटकीपिंग कर रहे साउथ अफ्रीका के विकेटकिपर हैंरीच क्लासेन के लिए घातक भी हो सकता था।
मोईन अली का बल्ला शॉट ना लगा पाने के बाद भी पीछे की तरफ तेज गति से गया और विकेटकीपर के सिर में इस बल्ले से लग सकती थी लेकिन वह बच गए। ऐसे में इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा। वही अगर बात करे इस मैच की तो इंग्लैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को 59 रनो से मात दी थी।
