पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने रोहित शर्मा की पुरानी बातों का जवाब देते हुए एक बड़ा बयान दे दिया है। कुछ सालों पहले रोहित शर्मा ने मोहम्मद आमिर के बारे में बात करते हुए उन्हें एक नॉर्मल गेंदबाज बताया था।
जिसके बारे में बात करते हुए मोहम्मद आमिर ने कहा है कि वह रोहित शर्मा की इन बातों को गंभीरता से नहीं लेते हैं। मोहम्मद आमिर ने कहा है कि “हर किसी को अपनी बात रखने का पूरा हक़ है और आप हर किसी के लिए फेवरेट नहीं हो सकते हैं। हर कोई मुझे वर्ल्ड क्लास बॉलर कहे यह संभव ही नहीं है।
इन चीजों को आप नकारात्मक बातों के रूप में बिलकुल भी नहीं देख सकते हैं क्योंकि आप एक प्रोफेशनल हैं। इसके आगे उन्होंने यह भी कहा है कि “मैंने रोहित शर्मा को जब-जब भी गेंदबाजी की है तब-तब उन्होंने मेरी गेंदों के खिलाफ संघर्ष ही किया है लेकिन मैं फिर भी उन्हें एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर ही कहूंगा।”
आपको बता दें कि सन 2017 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के मैच में भी मोहम्मद आमिर ने रोहित शर्मा को 0 पर ही आउट कर दिया था और पाकिस्तान की टीम ने इस मैच को जीत कर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा लिया था।
2020 के अंत में ही मोहम्मद आमिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं पर ऐसी खबर आ रही है कि वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिए फिर से तैयार हैं और भविष्य में फिर से वह एक बार फिर से पाकिस्तान की जर्सी में नजर आ सकते हैं।
