विश्व के लगभग सभी क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रसिद्ध होने के बाद भारतीय मूवी पुष्पा का सेलिब्रेशन अब पाकिस्तानी खिलाड़ियों में भी देखने को मिल रहा है। इस बार यह सेलिब्रेशन टी 20 ब्लास्ट टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के द्वारा देखने को मिला है।
यहां काउंटी चैंपियनशिप टी 20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में 17 जून को समरसेट और ग्लॉस्टरशायर के बीच मुकाबला खेला गया। मोहम्मद आमिर काफी समय बाद वापसी कर रहे थे और इस सीजन अबतक सिर्फ 2 मुकाबले खेल पाए थे। इसी बीच उनकी टीम के एक खिलाड़ी चोटिल होने पर ग्लोस्टरशायर की टीम ने उन्हें मौका दिया।
इस मौके को उन्होंने सुनहरे अवसर में बदलते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की और 2 विकेट झटके। आमिर ने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही समरसेट के बल्लेबाज विल स्मिड को बिना खाता खोले ही डक पर आउट कर पवेलियन की तरफ रवाना किया। इस दौरान उनके सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल हो गया।
इस वायरल वीडियो में यह आसानी से देखा गया की उन्होंने मशहूर मूवी पुष्पा का एक्शन मैदान पर विकेट लेने के बाद किया। इस सेलिब्रेशन के क्रिकेट जगत के बहुत से बड़े बड़े खिलाड़ी दीवाने हो चुके है और अब पाकिस्तानी खिलाड़ी भी इस सूची में शामिल हो गए है। हालांकि उनका यह प्रदर्शन टीम के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित नही हो सका और उनकी टीम को 7 रनो से हार मिली।
🎥 @iamamirofficial take his first T20 wicket for Glos 👏
— Gloucestershire Cricket🏏 (@Gloscricket) June 17, 2022
Watch live 👉 https://t.co/zEHuTtdjYE#GoGlos 💛🖤 pic.twitter.com/Qd5igBav3V
