टी 20 विश्वकप के शुरु होने में अब लगभग महीने भर का समय शेष रहा है। इससे पहले लगभग सभी देश इस विश्वकप के लिए अपनी स्क्वॉड का एलान कर रहे है। गुरुवार को पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने भी इस विश्वकप के लिए अपनी स्क्वॉड का एलान किया लेकिन इसमें काफी हैरान कर देने वाले नाम भी नजर आए।
बाबर आजम की कप्तानी वाली इस स्क्वॉड को देख बहुत से पाकिस्तानी फैंस काफी नाखुश हुए है। और तो और खुद पाकिस्तान की टीम के ही पूर्व गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपनी ही टीम की सलेक्शन कमिटी को इस स्क्वॉड सलेक्शन के लिए सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रॉल कर डाला।
मोहम्मद आमिर ने अपने ट्वीट में पाकिस्तानी सिलेक्शन कमिटी को घटिया बताते हुए लिखा की “चीफ सिलेक्टर की चीप (घटिया) सलेक्शन”। मोहम्मद आमिर का यह ट्वीट करते ही सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल होने लगा। पाकिस्तान के बहुत से फैंस इस ट्वीट का समर्थन भी करते हुए नजर आ रहे है।
दरअसल पाकिस्तान की इस स्क्वॉड के ट्रॉल होने के पीछे बहुत से मुख्य कारण है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शान मसूद जिन्होंने अभी तक अपना अंतराष्ट्रीय टी 20 डेब्यू नही किया है को टीम में शामिल कर लिया। इसके अलावा वह फखर जमान जो बड़े शॉट्स लगाने की क्षमता रखते है को रिज़र्वड प्लेयर के रूप में टीम में रखा है। साथ ही उन्होंने हसन अली को टीम से बाहर कर दिया है।
पाकिस्तान की टीम हाल ही में अच्छा प्रदर्शन करते हुए एशिया कप के फाइनल में पहुंची थी वही पीछले वर्ष के टी 20 विश्वकप में पकिस्तान की टीम टी 20 विश्वकप के सेमीफाइनल तक पहुंची थी। ऐसे में देखने लायक होगा की इस बार पाकिस्तान की टीम कैसा प्रदर्शन कर पाती है।
