क्रिकेट खबर

“अगर पाकिस्तान ने 200 से अधिक का लक्ष्य दे दिया तो भी…” मोहम्मद आमिर ने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल से पहले टीम को चेताया; इन खिलाड़ियों को बताया खतरा

बाबर आजम

रविवार को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न मैदान पर यह फैसला हो जायेगा की कौनसी टीम टी 20 में विजेता है। पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम सबको हैरान करती हुई फाइनल में पहुंच गई। अब रविवार को लगभग। 1 महीने तक चले इस टूर्नामेंट का फैसला हो जायेगा की कौनसी टीम टी 20 में विश्व विजेता है।

पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंची है तो इंग्लैंड ने भारतीय टीम को बुरी तरह से मात देकर फाइनल में जगह बना ली है। ऐसे में इन दोनो टीमों के बीच अब एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनो ही टीमें अभी शानदार फॉर्म में है।

पाकिस्तान के लिए बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी फॉर्म में आ गए है वही इंग्लैंड के खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं। इंग्लैंड की गेंदबाजी तो इस पूरे सीजन अच्छा प्रदर्शन करती हुई आ ही रही थी इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भी पीछले कुछ मुकाबलों से सबको हैरान किया है।

जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स ने भारत के खिलाफ अविश्वशनीय पारी खेली है। अब इसे लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान को चेताया है। उन्होंने कहा की “अगर पाकिस्तान ने पावरप्ले में बटलर और हेलस को आउट नही किया तो भले ही पाकिस्तान की टीम 200 से अधिक का लक्ष्य दे देवे वह नहीं जीत पाएगी।”

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top