दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग आईपील की शुरूवात को अब एक महीने हो गए हैं और इन 30 दिनों मे हमने अनेक रोमांचक मुकाबले देखे हैं और काई सारे खिलाड़ियों के द्वारा काफी बढ़िया प्रदर्शन दिखाया गया हैं। आईपील के बाद ऑस्ट्रेलिया मे टी 20 वर्ल्ड कप भी होना हैं।
इस आईपीएल मे बहुत से भारतीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और उनमे से कुछ ही खिलाड़ी टीम मे चुने जाएंगे और ये काम चयनकर्ताओ के लिए बहुत मुश्किल होता हैं कि वो कैसे चुने और किसे छोड़े। उमीद ये लगाई जा रही हैं कि खिलाड़ियों का चयन आईपीएल के आधार पर भी होगा।
इस बार कई सारे युवाओ ने भी अपने जोहर दिखाये हैं और अपने खेल से सबको इंप्रेस भी किया हैं वही बहुत से अनुभवी खिलाड़ियों ने भी अपनी वापसी की हैं जो या तो फॉर्म मे नहीं थे या टीम से बाहर चल रहे थे। इन्ही खिलाड़ियों मे एक हैं शिखर धवन जो भारत के टी 20 से अभी बाहर चल रहे हैं।
धवन एक काफी अच्छे बल्लेबाज और टी 20 मे भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं मगर के राहुल और रोहित शर्मा के कारण उनको मौका नहीं मिल पता हैं। वो इस आईपीएल मे भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और 8 इन्निंग मे उन्होंने 404 रन बनाये हैं और अभी ऑरेंज कप के लिस्ट मे तीसरे नंबर पर हैं।
उनकी स्ट्राइक रेट इतनी भी अच्छी नहीं मगर उनकी लगातार रन बनाने की आदत को उन्हे बेहतर बनाती हैं। इसी चीज को लेकर भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने कहा कि धवन को टी 20 वर्ल्ड कप स्क्वाड मे शामिल करना चाहिए क्योंकि वो लगातार टी 20 और आईपीएल मे अच्छा कर रहे हैं और वो टी 20 के खलीफा हैं और उन्हे टीम मे जरूर जगह देना चाहिए क्योंकि उनका अनुभव टीम के बहुत काम आएगा।