पाकिस्तान की टीम वर्तमान में श्रीलंका के दौरे पर गई हुई है जहा वर्तमान में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है। शनिवार 16 जुलाई को इस टेस्ट के पहले दिन मैदान पर काफी रोमांच देखने को मिला जहा पाकिस्तान की आक्रामक गेंदबाजी के बावजूद श्रीलंका ने 222 रन बना डाले।
पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। शाहीन अफरीदी के अलावा हसन अली और यासिर साहा ने 2–2 और नसीम साहा तथा नवाज ने एक–एक विकेट झटका।
श्रीलंका के लिए दिनेश चांदीमल ने सर्वाधिक 76 रन बनाए। साथ ही अंत में महीश ने अंतिम ओवर्स में आके महत्वपूर्ण 38 रन बनाए। श्रीलंका की पारी के दौरान पाकिस्तान के विकेट मोहम्मद रिज़वान मजाक के मूड में नजर आए। मोहम्मद रिज़वान श्रीलंका की बल्लेबाजी के दौरान श्रीलंका की लोकल भाषा सिंहली को बोलते हुए नजर आए।
https://t.co/EyK5AMqRY8#SLvsPAK #SLvPAK pic.twitter.com/wSQ44V5wCf
— Cricket Pisso News – ක්රිකට් පිස්සෝ (@Cricket_Pisso) July 16, 2022
इस दौरान बल्लेबाजी कर रहे श्रीलंका के बल्लेबाज ओशादा फर्नांडो भी अपनी हसी नही रोक पाए। इसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लग गया। वही मैच की बात करे तो श्रीलंका ने भी मैच में अच्छी वापसी करते हुए 64 रनो पर ही पाकिस्तान के 4 विकेट गिरा दिए।
