मोहम्मद रिज़वान पाकिस्तान के विकेट-कीपर बल्लेबाज़ है जिन्होंने पिछले कुछ समय मे काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी एक अलग जगह बना ली है। आपकी जानकारी के लिए बता दे वो वाइट वॉल क्रिकेट में काफी अहम ख़िलाड़ी है और घूम घूम के लीग खेला करते है।
उन्हें स्लो स्ट्राइक रेट के कारण काफी आलोचना का सामना करना पड़ता है लेकीन अभी उन्होंने इस चीज को लेकर बयान दिया ही कि जैसे वो पाकिस्तान के लिए एंकर का रोल निभाते है वैसे ही उन्हें लीग में भी एंकर का रोल निभाने पड़ता है। इसी कारण अभी उन्होंने एक बयान दिया है।
उन्होंने अपने बयान में कहा ” छोटे से छोटे फॉर्मेट में एंकर का रोल निभाना काफी मुश्किल होता है. मेरा अनुभव क्या कहता है और मुझे पता है कि, जब भी कोई मुझे टीम में रखता है, तो वे मुझसे बल्लेबाज के तौर पर खेलने की भूमिका निभाने की मांग करते हैं.’
इसी के साथ उन्होंने अपने आइडियल के बारे में बताया की एबी डिविलियर्स उनके आइडियल है जहाँ उन्होने बोला कि आप स्कोरबोर्ड को देख सकते हैं और देख सकते हैं कि टीम आपसे क्या मांग करती है. मेरे क्रिकेट आदर्श एबी डिविलियर्स हैं और मैं उन्हें और टेस्ट क्रिकेट और टी20 में भी उनके प्रदर्शन को बहुत करीब से देखता हूं और इसलिए मैं भी उनके अनुसार खेलने की कोशिश करता हूं.’