इंडियन प्रीमियर लीग के आज शनिवार 30 अप्रैल को डबल हेडर मुकाबले खेले जाने वाले है जिसमे पहले मुकाबले में टेबल टॉपर टीम गुजरात टाइटंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। वही दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन की अपनी पहली जीत ढूंढ रही मुंबई इंडियंस से सामना करेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरता टाइटंस के बीच मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मुकाबले में दोनो टीमों ने काफी बदलाव किया है। आरसीबी ने सुरेश प्रभुदेसाई के स्थान पर महिपाल लॉमरोर को आज मौका दिया। वही गुजरात टाइटंस ने यश दयाल के स्थान पर प्रदीप सांगवान और अभिनव मनोहर के स्थान पर साई सुदर्शन को मौका दिया।
वही इस मुकाबले के पहली ही ओवर में मोहम्मद शमी थोड़े कन्फ्यूजन में दिखे। अपना पहले ओवर की पहली गेंद डालने के बाद शमी जब दूसरी गेंद डालने आए तो उनका अपना रन अप सही नही लगा और वह गेंद डालते डालते रुक गए। शमी ने एक और बार गेंद डालने लगे तो फिर भी वह आसमंजस्य में दिखे। इसके बाद उन्होंने डग आउट की तरफ इशारा किया।
इसके बाद मैच कुछ समय के लिए बाधित जरूर हुआ और इससे मैदान पर खड़े अंपायर भी थोड़े नाखुश दिखें। इसके बाद शमी ने विकेट से अपने रन के हिसाब से दूरी मापी और फिर अपनी लय में गेंदबाजी की। आरसीबी की शुरुआत मिली जुली रही जहा उन्होंने कप्तान फाफ डू प्लेसिस का विकेट खाता खोले बिना गिर गया लेकिन कोहली और रजत ने आरसीबी की पारी को संभाला।
