भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी टी20 श्रृंखला का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने इस सीरीज के पहले दोनो मुकाबले जीत कर पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है। इस कारण इस तिसरे मुकाबले से सीरीज पर कोई असर नही पड़ेगा।
भारत क्यूंकि पहले ही सीरीज जीत चुकी इस कारण इस मैच के लिए के एल राहुल और विराट कोहली को आराम दे दिया गया था। इस कारण आज टीम ने 3 बदलाब भी और श्रेयस अय्यर, उमेश यादव और सिराज टीम में वापिस से आए।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया और एक बार और भारत के लिए शुरुआत अच्छी रही जहाँ बावुमा आज एक बार और जल्दी आउट हो गए। उन्होंने आज मात्र 3 रनो की पारी खेली।
इसके बाद लेकिन डी कॉक और रॉसौ ने पारी को संभाला और ताबड़तोड़ पारी खेली। शुरू में डी कॉक पारी को चला रहे थे और काफी तेज खेल रहे थे और इसी कारण उस वक़्त रॉसौ आराम से स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे। डी कॉक ने 68 रनो की पारी खेली थी। वही रॉसौ अंतिम तक मैदान ओर खड़े रहे अपना शतक पूरा किया
मिलर अंतिम ओवर में बल्लेबाजी करने आए थे और दीपक चहर को तीन लगातार गेंदों में छक्का लगाया। हालांकि उन्होंने जो तीसरा छक्का लगाया था वो उन्होंने अच्छे तरीके से टाइम नही किया था। वो बॉल हवा में थी और बाउंडरी लाइन पर सिराज खड़े थे। उन्होंने आराम से गेंद को लपक लिया लेकिन गेंद लपकते ही वो एक कदम पीछे गए और बाउंडरी लाइन को छू दिया।
