भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज से पहले एक बड़ा झटका लग गया है। भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज से बाहर हो गए है। इसके पीछे का कारण है की वह कोविड से संक्रमित हो गए है।
वह टीम के साथ मोहाली नही पहुंचे जहा 20 सितंबर को पहला टी 20 मुकाबला खेला जाएगा। शमी को टी 20 विश्वकप की स्क्वॉड में भी जगह मिली थी और फैंस उनके प्रदर्शन को देखने के लिए काफी उत्साहित थे लेकिन कोविड के कारण वह नही खेल पाएंगे।
वही दूसरी और जो खिलाड़ी उन्हे टीम में रिप्लेस करने जा रहा है वह भारतीय टीम में लगभग साढ़े तीन साल बाद वापसी कर रहा है। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि उमेश यादव है। उमेश यादव ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था और कई मैच विनिंग स्पेल भी डाले थे।
आईपीएल के अलावा इंग्लैंड के रॉयल लंदन कप में भी उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। आईपीएल में उमेश यादव ने 12 मुकाबलों में 16 विकेट झटके थे। ऐसे में देखने लायक होगा की वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अगर प्लेयिंग 11 में स्थान पाते है तो कैसा प्रदर्शन कर पाते है।
