बुधवार 18 मई को इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन का अबतक का सबसे रोमांचक मुकाबला देखने को मिला जहा लखनऊ सुपर जायंट्स ने प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अंतिम गेंद पर 2 रनो से मुकाबला जीतकर प्लेऑफ में जगह बनने वाली दूसरी टीम बनी।
इस मैच में हार के साथ पीछले सीजन की उपविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन से बाहर होने वाली तीसरी बनी। इस मैच में अंतिम गेंद तक यह कहना मुश्किल था की कौनसी टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करेगी। इस मैच में वह सब कुछ था जो एक क्रिकेट फैन को चाहिए।
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए केएल राहुल और डी कॉक की पारियों के बाद यह उनके लिए आसान जीत लग रही थी किंतु कोलकाता नाइट राइडर्स के मध्यक्रम के बल्लेबाजों और अन्तिम ओवर्स में रिंकू सिंह की तूफानी पारी ने मैच को एक अलग मोड़ पर ले जाकर खड़ा कर दिया।
यह मुक़ाबले में लखनऊ के लिए क्विंटन डि कॉक के अलावा अगर कोई खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच जीतने का हकदार है तो वह है मोहसिन खान। मोहसिन खान ने इस मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कोलकाता के बड़े विकेट्स झटके। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट झटके।
मोहसिन खान ने वेंकटेश अय्यर, अभिजीत तोमर और आंद्रे रसैल जैसे बड़े विकेट झटके। मोहसिन ने इस मैच में गति, लाइन, लेंथ, इकोनॉमी सबका शानदार तालमेल बैठाया। उनके इस स्पेल की फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भी काफी तारीफ की।