कहा जाता है कि रिकॉर्ड्स बनते ही हैं टूटने के लिए और टी 20 फॉर्मेट में यह कई बार देखने को मिलता रहता है पर जिस रिकॉर्ड की बात हम आज करने वाले हैं वह खास है और उस रिकॉर्ड को तोड़ने वाला भी।
महेंद्र सिंह धोनी ने सुरेश रैना को पीछे छोड़ते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। मिस्टर आईपीएल के नाम से जाने वाले सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए कुल 219 छक्के लगाए थे।
महेन्द्र सिंह धोनी कल के मैच में छक्का लगाने के बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अब तक कुल 220 छक्के चेन्नई के लिए खेलते हुए लगा दिए हैं और रैना के इस रिकॉर्ड को तोड़ डाला है।
हालांकि चेन्नई की टीम कल अपना मैच पंजाब किंग्स से हार गयी, चेन्नई की टीम अभी भी 4 अंकों के साथ 9वें स्थान पर ही है और अब इस टीम के लिए आगे का रास्ता वाकई मुश्किल नजर आ रहा है। चेन्नई की ओर से अंबाती रायडू ने 39 गेंदों में 78 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन यह मैच जीतने के लिए काफी न था।
पंजाब द्वारा दिए गए 187 रनों के लक्ष्य को चेन्नई की टीम पाने में असफल रही और पंजाब किंग्स ने यह मुकाबला 11 रनों से जीत पाने में कामयाब हो गयी। चेन्नई का अगला मुकाबला अब सनराइज़र्स हैदराबाद के साथ रविवार को होने वाला है।