शनिवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 49 विकेट से पटखनी देते हुए इस सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में यह टीम इंडिया की लगातार 14वीं जीत है टी20 मैचों में।
तमाम भारतीय क्रिकेट फैंस इस जीत से अभी खुश हो ही रहे थे कि महेंद्र सिंह धोनी ने उनकी इस खुशी को दुगना करते हुए टीम इंडिया से मुलाकात की और ईशान किशन तथा ऋषभ पन्त इत्यादि जैसे युवा खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई और उनसे गुफ्तगू भी की।
जैसे ही मैच के ख़त्म होने के बाद बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एमएस धोनी की तस्वीरें साझा की फैन्स की ख़ुशी और भी ज्यादा बढ़ गयी। बीसीसीआई ने महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि “जब महान एमएस धोनी बात करते हैं तो हर कोई सुनता है”।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी अभी हाल ही में इंग्लैंड में विम्बलडन का मजा लेते हुए भी नजर आये थे जिसके बाद कई क्रिकेट फैंस ने यह कहा था कि जब धोनी इंग्लैंड में हैं तो उन्हें टीम इंडिया से मिल कर उनका उत्साह वर्धन भी करना चाहिए।
ऐसा लगता है जैसे फैन्स की यह बातें किसी ने धोनी के कानों तक पहुंचा दी और वह भला फैन्स के आदेश को कैसे टाल सकते थे। आज के मैच की बात की जाए तो भुवनेश्वर कुमार को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया।
