इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स और महेंद्र सिंह धोनी के फैंस को एक बड़ी खुशखबरी मिली जब शनिवार को चेन्नई की टीम ने बड़ी घोषणा करते महेंद्र सिंह धोनी को फिर से आईपीएल में चेन्नई की कमान सौंपी। इस बार के आईपीएल की शुरुआत से पहले धोनी और सीएसके ने रविन्द्र जडेजा को टीम की कप्तानी सौंपी थी।
रविन्द्र जडेजा की कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन नही कर पा रही थीं और चेन्नई को 8 मुकाबलो में सिर्फ 6 में ही जीत दिला पाए। चेन्नई को सिर्फ 2 मुकाबलों में जीत मिली और कप्तानी के दबाव से जडेजा के प्रदर्शन पर भी असर पड़ रहा थे इस लिए उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया।
महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी हाथ में लेते ही टीम ने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई। लेकिन चेन्नई के लिए एक चर्चा का विषय यह भी बन चुका है की अगर रविंद्र जडेजा नहीं तो आने वाले वर्षो में चेन्नई की कमान कोन संभालेगा।
साथ ही कल के मुकाबले से पहले जब महेंद्र सिंह धोनी से यह पूछा गया की क्या वह अगले वर्ष का आईपीएल खेलेंगे तो इसपर धोनी ने बड़ा बयान दिया। महेंद्र सिंह धोनी ने कहा की “आप निश्चय ही मुझे अगले वर्ष भी चेन्नई की पीली जर्सी में ही देखोगे। यह अलग बात है की यह जर्सी मैच जर्सी भी हो सकती और कोई अन्य जर्सी अर्थात सपोर्ट स्टाफ की जर्सी भी।”