भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक आईपीएस ऑफिसर संपत कुमार के ऊपर कोर्ट की बेइज्जती करने का आरोप लगाते हुए मद्रास हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की है। यह मामला दरअसल 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग व सट्टेबाजी से जुडी है।
इस दौरान इस मामले की जांच की जिम्मेदारी आईपीएस संपत कुमार के कंधों पर ही थी। संपत कुमार ने उस वक़्त धोनी को इस मामले में जरुरत से ज्यादा घसीटा था और उनके ऊपर अनेकों तरह के बयान भी दिए थे जिससे धोनी की छवि को काफी नुकसान पहुंचा था।
इसलिए इसके जवाब में धोनी ने मद्रास हाइकोर्ट की शरण ली थी और अदालत में यह अपील की थी वे संपत कुमार को ऐसी बेबुनियादी बयान देने से रोकें। इसके अलावा धोनी ने इस आईपीएस ऑफिसर तथा एक टीवी चैनल पर मानहानि का केस भी ठोका था।
इसके बाद हाइकोर्ट ने यह आदेश जारी किया था कि संपत एवं धोनी के विपक्ष में कोई अन्य व्यक्ति ऐसे बयान ना दें जिसका कोई आधार ही नहीं और जो बयान धोनी की छवि को बिगाड़ने का काम करता हो। इसके 9 साल बाद संपत कुमार ने कोर्ट से मानहानि को मामला रद्द करने की अपील की और कहा कि “ऐसा करके मेरी आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है”।
अब धोनी ने इसी चीज को आधार बनाते हुए कोर्ट में अवमानना की शिकायत की है और कहा है कि इस आईपीएस अधिकारी ने जो लिखित बयान मेरे खिलाफ दिए थे उससे मेरे मान-सम्मान को ठेस पहुंची है। आपको बता दें इसके ऊपर सुनवाई मंगलवार को होने वाली है।
