आज इंडियन प्रीमियर लीग के एक बड़े मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ जहां चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने बड़ा शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से मात दी। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के लगभग सभी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है।
वही सबसे ज्यादा अगर किसी खिलाड़ी ने इस मुकाबले में प्रभावित किया तो वह है श्रीलंका के युवा गेंदबाज मतिशा पथिराना। उन्होंने आज बहुत ही कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट झटके और मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया।
वही इसके पीछे महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का बड़ा योगदान रहा जिन्होने उनको लगातार मौके दिए और उनके हुनर को पहचान कर निखारा। आज मैच के बाद भी महेंद्र सिंह धोनी ने पथिराना की जमकर तारीफ की और श्रीलंका क्रिकेट को उनके शानदार करियर के लिए बड़े सुझाव दिए।
महेंद्र सिंह धोनी ने मैच के बाद पथिराना को लेकर कहा की “मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि पथिराना को टेस्ट क्रिकेट के पास भी नहीं जाना चाहिए और वनडे में भी बहुत कम खेलना चाहिए। उसे आईसीसी टूर्नामेंटों के लिए फिट रहना चाहिए। श्रीलंका क्रिकेट के लिए एक शानदार भविष्य के रूप में वह सामने आएंगे।”
