चेन्नई सुपर किंग्स और उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी न ही एक अच्छे कप्तान है जो कम ही संसाधन में अच्छे तरीके से टीम को चला लिया करते है वही इतने सालों में धोनी ने कई युवा सितारों को निखारा है। आईपीएल के दौरान उन्होंने काफी खिलाड़ियों को निकाला है।
वही अभी दीपक चहर ने अपनी कहानी शेयर की है जहां उन्होंने बताया कि कैसे धोनी और फ्लेमिंग ने उनका चुनाव किया और कैसे उन्हें निखारा गया था। उन्होंने बताया कि साल 2016 में फ्लेमिंग ने उन्हें चुना था न कि उनके गेंदबाजी के लिए बल्कि उनकी बल्लेबाज़ी के लिए क्यूंकि वो अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे थे।
उन्होंने बताया किं जब धोनी आए और उन्होंने फ्लेमिंग को देखा तब वो बल्लेबाज़ी कर रहे थे और उनका चुनाव बल्लेबाज़ी के लिए ही हुआ था। एक अभ्यास मुकाबले के दौरान उन्हें 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला था और उन्होंने 5 छक्के मारे थे।
वही उसके बाद वो रन भागते हुए चोटिल हो गए थे जहां उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसी कारण वो ज्यादा मुकाबला नही खेल पाए थे वही उन्होंने बताया कि अगले सीजन में जब स्टीव स्मिथ कप्तान बने थे तब वो टीम के 12वे खीलडी बन गए थे। उन्होंने ऐसा इसलिए बोला कि फ़्लेमिंग उनसे तैयार रहने के लिए बोलते रहते थे क्यूंकि उन्हें कभी भी मौका मिल सकता था।
हालांकि जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 2018 के वापसी की तब टीम के चुनाव के वक़्त स्टीफेन फ्लेमिंग ने बोला था कि चहर कुछ मुक़ाबले खेलेंगे और वो किसी अनुभवी भारतीय को खिलाने के सोच रहे थे। हालांकि धोनी ने साफ-साफ कह दिया था कि 14 के 14 मुकाबले खेलेगा, किसी और के बारे में बात करते है।
