कल इंडियन प्रीमियर लीग के क्वालीफायर 1 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर आईपीएल फाइनल में अपनी जगह बना ली है। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने सबसे मजबूत टीम गुजरात टाइटंस को 15 रनो से मात दी।
यह आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का 10वा आईपीएल फाइनल होगा। लेकिन यह आईपीएल फाइनल उन सभी आईपीएल फाइनल से खास रहने वाला है क्योंकि यह महेंद्र सिंह धोनी का अंतिम आईपीएल हो सकता है।
हालंकि महेंद्र सिंह धोनी ने अभी तक अपने आईपीएल से सन्यास को लेकर कुछ स्थिति साफ नही की। कभी उनकी बातो से लगता की यह उनका अंतिम आईपीएल है तो कभी यह लगता की वह अभी कुछ सीजन और खेलने की क्षमता रखते है। वही कल के मैच के बाद भी उन्होंने कुछ ऐसी ही बात कही।
कल जब हर्षा भोगले ने उन्हें इसे लेकर सवाल पूछा तो महेंद्र सिंह धोनी ने कहा की “मुझे नहीं पता। मेरे पास अभी फैसला करने के लिए 8-9 महीने हैं तो अभी बेवजह या सिरदर्द क्यों लेना। मैं हमेशा सीएसके के लिए तैयार रहूंगा, जहां भी वह खेल रहा है यहां या कही बाहर।”
