चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी आईपीएल 2023 में शानदार वापसी की है जहाँ पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी लेकिन इस सीजन में उन्होंने शानदार वापसी की है और उन्होंने गुजरात टाइटनस को फाइनल मुकाबले में मात्र 5 विकेट से हरा दिया था और आईपीएल के इतिहास की 5वी खिताब अपने नाम कर ली थी।
हालाँकि इस सीजन में महेंद्र सिंह धोंनी चोट के कारण काफी ज्यादा परेशान रहे थे क्यूंकि वो चोटिल घुटने के साथ खेल रहे थे। उनके घुटने में काफी ज्यादा परेशानी थी और वो लगातर घुटने में पट्टी और नी कैप बाँध कर खेल रहे थे। मैदान पर उनकी परेशानी साफ़-साफ़ देखी जा सकती थी लेकिन वो फिर भी खेलते हुए ही रहे थे।
वही आईपीएल के फाइनल के बाद ये खबर आई थी की धोनी की चोट काफी गहरी है और उन्हें इसकी सर्जरी करानी पड़ेगी ज्सिके लिए वो डॉक्टर से भी मिल रहे थे। सूत्रों के अनुसार ये खबर आई थी की वो मुम्बई के कोकिबेलन अस्पताल में खुद को दिखाने वाले है और उन्हें डॉक्टर से वो अपने चोट के बारे में सालाह लेंगे।
वही अभी ये खबर आ रही अहि की महेंद्र सिंह धोनी को सर्जरी करानी है थी और कल उनका सर्जरी काफी अच्छे तरीके से सफलतापूर्वक हो चुका है। वो अब बिलकुल भी ठीक है और अब अपनी रिकवरी पर काम करेंगे क्यूंकि उन्होंने अपने सभी फैन्स से वादा किया है कि वो अगले साल मेहनत करके वापसी करेंगे और अगले सीजन में वापसी करते हुए नजर आने वाले है।
