इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने लीग की खराब शुरुआत होने के बाद 12 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में वापसी करते हुए इस लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की जब उन्होंने बेंगलुरु को 23 रनो से शीखस्त दी। इस मुकाबले में चेन्नई के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनो ने ही बेहतरीन प्रदर्शन किया।
वही मैच में एक ऐसी घटना हुई जिससे महेंद्र सिंह धोनी ने सभी का दिल जीत लिए और धोनी के इस काम के लिए सभी ने उनकी तारीफ भी की। महेंद्र सिंह धोनी ने मैच के दौरान युवा खिलाड़ी मुकेश चौधरी की मदद की। दरअसल मुकेश चौधरी मैच के दौरान फील्ड पर बहुत गलतियां कर रहे थे और दो महत्वपूर्ण कैच छोड़ चुके थे।
इसके बाद जब मैच के 15वे ओवर में शहबाज का विकेट गिरा तो महेंद्र सिंह धोनी ने विकेट का जश्न मनाने के बजाय मुकेश चौधरी के पास गए और उन्हें समझाया। धोनी के इस व्यवहार की सभी ने तारीफ की। इसके बाद चेन्नई ने इस मैच में जीत दर्ज की। चेन्नई ने इस मैच में शुरुआत से ही पकड़ बना ली थी जब चेन्नई ने आरसीबी के सामने 217 रनो का लक्ष्य रखा।
Dhoni straight went to Mukesh Choudhary who dropped catch after wicket #CSKvsRCB #IPL2022 pic.twitter.com/08DKl2U7zJ
— Gauπav (@virtual_gaurav) April 12, 2022
चेन्नई के लिए बल्ले से शिवम दुबे हीरो रहे जिन्होंने नाबाद 95 रनो की बेहतरीन पारी खेली। साथ ही रॉबिन उथप्पा ने भी बेहतरीन 88 रनो की पारी खेली। वही गेंदबाजी में चेन्नई के लिए महीश थिकसाना ने 4 तो कप्तान रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट झटके।
