आज टी 20 विश्वकप के पहले मुकाबले में श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान की टीमों के बीच मुकाबला खेला जा रहा है और इस मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान के गेंदबाज मुजीब उर रहमान ने श्रीलंका के ओपनिंग बल्लेबाज पथुम निसांका को एक ऐसी गेंद से बोल्ड किया की सब हैरान हो गए।
दरअसल इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 8 विकेट खोकर 145 रनो का लक्ष्य दिया। श्रीलंका के लिए हसरंगा ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 3 विकेट झटके। वही अफगनिस्तान के टॉप ऑर्डर ने ठीक ठाक बल्लेबाजी की।
इसके बाद में श्रीलंका के पारी के दूसरे ओवर में ही मुजीब उर रहमान जो की अपने स्पेल का पहला ओवर फेंकने आए थे ने श्रीलंका के ओपनिंग बल्लेबाज पथुम निसंका को पवेलियन भेजने के लिए एक शानदार कैरम बाल डाली। यह गेंद कब ठप्पा खाकर विकेट में जा गिरी ना तो बल्लेबाज को पता चला और ना ही विकेट कीपर को।
दर्शक और अन्य सभी क्रिकेट एक्सपर्ट्स जिन्होने इस गेंद को देखा तारीफ करते नही रुके। वही बात करे मुकाबले की तो धनंजय डी सिलवा की 66 रनो की नाबाद पारी से श्रीलंका ने इस मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली और 2 पॉइंट्स हासिल कर लिए। ऐसे में सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ अब और रोमांचक हो गई।
