चेन्नई सुपर किंग्स भारतीय प्रीमियर लीग के 16वे सीजन के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटन्स का सामना करेगी और इस मुकाबले के किए सभी लोग काफी ज्यादा उत्साहित हैं। चेन्नई के सभी फैन्स महेंद्र सिंह धोनी के वापसी का इंतज़ार कर रहे है। चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में शानदार वापसी का प्रयास करेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 4 बार की विजेता है लेकिन पिछला उनका दूसरा ऐसा सीजन था जिसमे वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नही कर पाए थे। उन्होंने पिछले सीजन काफी कम ममुक़ाबले जीते थे और अंतिम सीजन में उन्होंने 2 कप्तानो का भी इस्तेमाल किया था। पिछले सीजन की शुरुआत में रविन्द्र जडेजा टीम के कप्तान थे वही उसके बाद वापिस धोनी कप्तान बन गए थे।
इसी बीच इस सीजन की शुरुआत से पहले भी टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख गेंदबाज़ मुकेश चौधरी इस सीजन से अब आधिकारिक तौर पर बाहर हो गए है। वो घुटने के अपने चोट से उभर नही पाए है और इसी कारण व्व इस सीजन से बाहर हो चुके है। चेन्नई की टीम उन्हें काफी ज्यादा मिस करने वाली है।
पिछले सीजन जब पूरी टीम कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाई थी तब उन्होंने अपना आप को साबित किया था। उनके प्रदर्शन से चेन्नई की टीम को काफी मदद मिली थी लेकिन इस बार दीपक चहर के साथ वो उपलब्ध नही हो पाएंगे। उन्होंने पिछले सीजन आईपीएल में 13 मुकाबलो में 16 विकेट चटकाई थी और चेन्नई के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ थे।