आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियन्स इस वक़्त सबसे मुश्किल दौर से गुज़र रही हैं और ऐसा उनके साथ पहली बार हुआ हैं कि वो शुरूवात के लगातार 8 मुकाबले हारे हो। 5 बार की विजेता ने इस सीजन बहुत से मुश्किले का सामना करा हैं। वो तो अब इस साल के प्लेऑफ के रेस से बाहर भी हो गए हैं।
इस सीजन से पहले बड़ी नीलामी हुई थी और उसमे मुंबई की दामदार स्क्वाड बिछड़ गई। इस सीजन मे भी उन्होंने एक तगड़ी टीम बनाने की कोशिश करी मगर इस साल मैच मे उनकी अलग अलग कमजोरी दिख रही हैं जहाँ किसी मैच मे उनके बल्लेबाज परफॉर्म नहीं कर पाते वही बहुत से मैचो मे उनके गेंदबाजो ने निराश करा हैं क्यूंकि वो बहुत रन पिटवा देते हैं।
मुंबई ने इसी कारण अलग अलग खिलाड़ियों को ट्राई करा मगर चीजे सही होती हुई नहीं दिखी और इस चक्कर मे बहुत से खिलाड़ी टीम के अंदर बाहर होते रहे। इन चीजो को लेकर बहुत से फैंस के अंदर ये सवाल उठ रहा हैं कि अभी तक अर्जुन तेंदुलकर को टीम ने क्यूँ नहीं खिलाया।
अर्जुन तेंदुलकर बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज हैं जो हल्की बल्लेबाजी कर लेते हैं और इसी चीज को लेकर मुंबई के कोच महेला जयवर्धने ने कहा की समय आने पर वो उन्हे खिलाएंगे। जो भी खिलाड़ी स्क्वाड मे वो टीम के लिए एक विकल्प हैं।
उन्होंने आगे कहा कि हम टीम मे जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों को चुनते है और टीम एक रणनीति के तहत टीम बनाते है और अर्जुन अगर उस हिसाब से टीम को जरूरत बनेंगे तो जरूर उन्हे टीम मे खिलाया जाएगा। वो काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और आगे जाकर बहुत बड़े खिलाड़ी बनेंगे।