दुनिया की सबसे बड़ी और रोमांचक लीग आईपीएल के अब 33 मुकाबले हो गए है और प्लेऑफ की रह दिखने लगी हैं जहाँ कई टीमे इसके बहुत करीब हैं वही कुछ टीमो के लिए ये राह कठीन हो गयी हैं। बहुत सी टीमो की शुरूवात अच्छी नहीं रही और और इसी कारण अब वो प्लेऑफ की रेस से बाहर आते दिख रहे हैं।
मुंबई इंडियंस का ये सीजन बिल्कुल भी अच्छा नहीं जा रहा और उनकी टीम मे वो दम दिख ही नहीं रहा जो दम उनमे पहले था। इस बार नीलामी मे उन्होंने कुछ बड़े खिलाड़ियों को लिया मगर अब ऐसा लग रहा हैं कि वो टीम मे बैलेंस नहीं बना पाए।
मुंबई की परेशानी यही खतम नही हो रही। उनके सबसे भरोसे बाले खिलाड़ी भी फॉर्म मे नहीं हैं जहाँ रोहित का बल्ला तो बिल्कुल नहीं चल रहा और ईशान ने शुरू मे अच्छा खेल दिखाया था मगर वो भी अब कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। पोलार्ड के लिए भी ये सीजन बेकर ही जा रहा हैं।
कल मुंबई का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से था और इस मुकाबले को इस लीग का सबसे बड़ा मुकाबला माना जाता हैं क्योंकि ये दोनो टीमे ही इस लीग की सबसे कामयाब टीम हैं जहाँ मुंबई 5 बार इस लीग की विजेता बनी हैं वही चेन्नई के पास भी 4 टाइटल हैं।
कल के मैच मे चेन्नई ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया और मुंबई की शुरूवात अच्छी नहीं और समय समय पर उनके विकेट गिरते रहे मगर तिलक वर्मा के अर्धशतक के कारण मुंबई ठीक ठाक टोटल ठाक टोटल तक पहुँच गई।
चेन्नई ने भी शुरूवाती विकेट खो दिए मगर धीरे धीरे उनकी गाड़ी पटरी पे आई और इन दोनो टीमो का एक और मैच अंत तक गया जहाँ किसी को नहीं पता थाकि कौन इस मैच को अपने नाम करेगा। अंतिम ओवर मे 17 रन चाहिए थे और हैं सब ने एक पुराने माही को देखा जिसने एक और मैच अंतिम ओवर मे जाकर अपने टीम को जिताया।
इस हार के साथ मुंबई की परेशानी और बढ़ गई हैं क्योंकि वो लगातार 7 मुकाबले हार गए हैं। इसी के साथ मुंबई के नाम ऐसा रिकॉर्ड हो गया हैं जिसे उनके फैंस कभी नहीं सुनना चाहेंगे। मुंबई आईपीएल मे पहली ऐसी टीम बनी हैं जिसने अपने शुरूवात के 7 मुकाबले हारे हो और इस से पहले ये रिकॉर्ड 6 मैच का था मगर ये रिकॉर्ड अब 7 मैच का होगया हैं।
