महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत आज मुंबई के मैदान में हुई है जहाँ आज के मुकाबले में मुंबई इंडियंस और गुजरात जायन्ट्स की टीम आमने सामने थी। मुंबई की टीम अपने महिला प्रीमियर लीग की शुरुआटी कमाल के तरीके से की है जहाँ मुंबई की टीम ने पहले मुकाबले में 143 रन से जात हासिल कर ली है।
मुंबई की टीम ने इस मुकाबले को काफी बड़ी जीत हासिल की है जहाँ मुंबई जे शानदार तरीके से इस टूर्नामेंट की शुरुआत की होगी और उनकी टीम को काफी ज्यादा आत्मविश्वास मिला होगा। गुजरात की टीम के लिए आज का दिन भुलाने लायक रहा है जहाँ दोनों ही डिपार्टमेंट में आज टीम फ्लॉप रही।
मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात को 209 रन का बड़ा लक्ष्य दे दिया था जहाँ इसी कारण गुजरात की टीम पर काफी ज्यादा दबाब था और वो इस दबाब का सामना नहीं कर पाए। उनकी बल्लेबाज़ी शूरू स एही खराब रही जहाँ उन्होंने मात्र 12 रन पर ही 4 विकेट गवा दिए थे। उनकी पूरी पारी मात्र 64 रन पर आउट हो गयी।
मुंबई इंडियंस की तरफ से इस मुकबले में लगभग सभी बल्लेबाजो ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की थी जहाँ बल्लेबाज़ी में हरमनप्रीत कौर टीम की महानायक रही थी। उन्होंने इस मुकाबले में 30 गेंदों में 64 रन बनाये थे जहाँ उनकी पारी में 14 चौके भी शामिल थे। इसी के साथ अमिला केर और हैली ने भी अहम पारी खेली थीजज
मुंबई की तरफ से गेंदबाज़ी में बात की जाए तो सायका इशाक ने कमाल की गेंदबाज़ी की है जहाँ उन्होने 3.1 ओवर मेंमात्र 11 रन खर्च कर के 4 विकेट निकाल लिए है। इसी के साथ गुजरात की टीम से ब्रैंट और अमिला खेर ने 2-2 विकेट निकाले जिस कारण ये मुकाबला वो जीत पाए।
