मुंबई इंडियंस ने आज महिला प्रीमियर लीग में इतिहास रचा है जहाँ आज उन्होंने पहले सीजन में महिला प्रीमियर लीग का खिताब जीता है। उन्होंने आज के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को एक रोमांचक मुकाबले में 7 विकेट से अंतिम ओवर में जीत अपने नाम करी थी। ये एक काफी बड़ा मुकाबला था।
इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। दिल्ली की टीम ने इस मुकाबले में अच्छी शरूआत की थी लेकिन उसके बाद उन्होंने लगातार विकेट गवाए और एक समय टीम काफी ज्यादा दबाब में आ गई थी और वो बिलकुल ही खराब स्तिथि में नज़र आ रही थी।
हालाँकि इसके बाद शिखा पांडे और राधा यादव ने अंतिम विकेट के लिए काफी अच्छी साझेदारी की और उन दोनों ने इस फाइनल मुकाबले में अंतिम विकेट के लिए 52 रन जोड़े थे। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस मैच में शिखा पांडे ने 17 गेंदों में 27 रन और राधा यादव ने 12 गेंदों में 27 रन बनाए थे।
इसके बाद मुंबई की टीम को 132 रनों का लक्ष्य मिला था जिसकी शुरुआत मुंबई इंडियंस की टीम ने काफी सोच समझ कर बल्लेबाज़ी कर रही थी। उन्होंने विकेट बचाने का पप्रयास किया जहाँ वो काफी धीमा खेल रही थी। हालाँकि कुछ विकेट गिरने के बाद हरमनप्रीत कौर और नैट सीवियर ब्रंट ने अच्छी साझेदारी की थी जिसने मुंबई को इस मुकाबले में बना कर रखा।
हालाँकि हरमनप्रीत कौर एक अहम समय पर रन आउट हो गयी थी और ऐसा लगा की मुकाबला मुंबई के हाथो से निकल सकता है लेकिन सिव्यर ब्रंट और अमिला केर ने अच्छी वापसी की और उन्होंने मुंबई इंडियंस को इस फाइनल मुकाबले में अंतिम ओवर में मात दी जहाँ सीवियर ब्रंट ने विन्निंग रन्स बनाए।