इस बार का आईपीएल जब शुरू होने वाला था तब तमाम क्रिकेट प्रेमियों को पूरा यकीन था कि 5 बार ट्रॉफी जीतने वाली मुम्बई इंडियन्स की टीम इस सीज़न भी कमाल करेगी और फैन्स का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी लेकिन हुआ दरअसल इसका उल्टा।
मुम्बई की टीम अब तक अपना एक भी मैच नहीं जीत पाई और अंकतालिका में बिल्कुल निचले स्थान पर मौजूद है। अब खबर यह है कि मुंबई के खतरनाक तेज गेंदबाज माने वाले मोहम्मद अरशद खान चोटिल हो गए हैं जिसकी वजह से फ़िलहाल वह अपनी सेवा टीम को नहीं दे पाएंगे।
अरशद खान की जगह अब युवा गेंदबाज कुमार कार्तिकेय को टीम का हिस्सा बना लिया गया है तथा अरशद खान की कमी अब वही पूरी करते हुए नजर आएंगे। कुमार कार्तिकेय इससे पहले मुंबई इंडियंस की सपोर्ट टीम का हिस्सा रह कर टीम की मदद कर रहे थे।
बता दें कि कुमार कार्तिकेय बाएं हाथ के गेंदबाज हैं और मध्यप्रदेश की टीम का हिस्सा रह चुके हैं, उन्होंने हर तरह के फॉर्मेट में मध्य प्रदेश के लिए क्रिकेट खेला है और अपना बेहतर प्रदर्शन भी दिया है। वह 2018 से मध्य प्रदेश के लिए खेलते आ रहे हैं।
आशा है कि कार्तिकेय मुम्बई के लिए भी बेहतरीन प्रदर्शन कर पाने में सफल होंगे और सफलता के नए नए कीर्तिमान रचते हुए अपने करियर में आगे बढ़ेंगे। मुम्बई का अगला मुकाबला शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के साथ है और यह टीम चाहेगी कि कम से कम यह अपने बचे हुए मैचों में अच्छा करे।
