मुम्बई में आज एक जबरदस्त मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों को देखने को मिला जब टाटा आईपीएल के 40वे मैच में गुजरात टाइटन्स और सनराइज़र्स हैदराबाद की टीमें 2 अंकों के लिए आपस के टकराईं और पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 195 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
इस मुश्किल लक्ष्य को गुजरात टाइटन्स ने रिद्धिमान साहा, राहुल तेवतिया और राशिद खान की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत हासिल कर लिया और इस मुकाबले को गुजरात टाइटन्स ने 5 विकेट से जीत लिया। गुजरात की टीम 14 अंकों के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है।
मैच के दौरान अंतिम ओवर में गुजरात टाइटन्स को 22 रनों की आवश्यकता थी, गुजरात की ओर से क्रीज़ पर राहुल तेवतिया और राशिद खान मौजूद थे तथा सारा दारोमदार अब इन दोनों पर ही था और हैदराबाद के तेज गेंदबाज मार्को जेनसेन पर अंतिम ओवर डालने की जिम्मेदारी थी।
जेनसेन की पहली ही गेंद पर राहुल तेवतिया ने चक्का लगा दिया और अगली गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक राशिद खान को दे दिया। जिसके बाद राशिद खान अपनी पुरानी टीम पर बरस पड़े और 3 छक्के लगाकर आज के मैच के हीरो बन गए।
जेनसेन की बुरी गेंदबाजी देखकर हैदराबाद के मेंटर और बॉलिंग कोच मुथैया मुरलीधरन अपने गुस्से पर काबू ना रख सके और वह हद से ज्यादा नाराज़ दिखाई दे रहे थे। मुरलीधरन को इतने गुस्से में आज से पहले शायद ही कभी देखा गया हो।
Never seen Murali this angry lol pic.twitter.com/axLGN2UMOJ
— yang yoo (@GongRight) April 27, 2022
गुजरात की ओर से साहा ने 38 गेंदों में 68 रन, तेवतिया ने 21 गेंदों में 40 रन और राशिद खान ने 11 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए और इस बड़े लक्ष्य को अपनी टीम के लिए पाने में सफल रहे।
