19 साल के तिलक वर्मा जिनका पूरा नाम “नंबूरी ठाकुर तिलक वर्मा है” एक उभरते है युवा भारतीय क्रिकेटर हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक इसी साल फरवरी में मुंबई इंडियन्स की टीम के साथ जुड़े हैं। इस साल हुए मेगा ऑक्शन्स में मुंबई इंडियन्स ने उन्हें 1.7 करोड़ रुपए की बोली लगा कर खरीदा और अब वह अपनी टीम की उम्मीदों पर खड़े उतर पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
अपने पहले दो मैचों में तिलक वर्मा अच्छी स्ट्राइक रेट से 22 और 61 रन बनाने में कामयाब रहे और अब फैन्स को समझ आ रहा कि मुंबई इंडियन्स ने इस खिलाड़ी में क्या देखा। तिलक ने हैदराबाद के लिए रणजी ट्रॉफी से अपने कैरियर की शुरुआत की और बाद में सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी भाग लिया। 2020 में अंडर 19 विश्व कप में भारत की ओर से भी चुने गए।
2002 में हैदराबाद में जन्मे तिलक के परिवार की आर्थिक स्तिथि इतनी अच्छी नहीं जितनी होनी चाहिए, बचपन से ही उन्हें तथा उनके परिवार को पैसों के मामले में समस्या होती रही है और अभी तक इस परिवार के पास अपना खुद का घर तक नहीं, इसलिए किसी भी जिम्मेदार बेटे की तरह तिलक भी जल्द से जल्द अपने माँ-बाप के लिए एक प्यारा सा घर लेना चाहते हैं और आई पी एल एक ऐसा मंच है जो मेहनती खिलाडियों का जीवन बहुत कम समय में बदल कर रख देता है।
मुंबई इंडियंस के फैन्स और तिलक के घरवालों को तिलक से काफी उम्मीदें हैं और हम आशा करते हैं कि तिलक उस पर खड़े उतरने में सफल होंगे।
