तमिलनाडु के बल्लेबाज एन जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के विरुद्ध 277 रनों की पारी खेल कर तबाही मचा दी है। अब तक कोई भी खिलाड़ी लिस्ट ए में इस आंकड़े तक नहीं पहुँच सका था। मात्र 141 गेंदों में उन्होंने यह कारनामा किया।
आपको यह भी बता दें कि लिस्ट ए में यह जगदीशन का लगातार 5वां शतक था। इस तरह की बल्लेबाजी करना तो दूर इसके बारे में सोचना भी बड़ी बात है। हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस खिलाड़ी को रिलीज़ कर दिया था और ऐसा लगता है कि इसी का गुस्सा जगदीशन गेंदबाजों पर उतार रहे हैं।
अपनी बल्लेबाजी से इस खिलाड़ी ने विराट कोहली, पृथ्वी शॉ इत्यादि जैसे खिलाड़ियों को भी मात दे दी है। अब दिसंबर में होने जा रहे आईपीएल ऑक्शन में जगदीशन की मांग काफी ज्यादा रहने वाली है क्योंकि सभी टीमें उन्हें अपने खेमे में शामिल करने की कोशिश करेंगी।
दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस वक़्त अफ़सोस कर रही होगी कि उन्होंने इस खिलाड़ी को रिलीज करके बहुत बड़ी गलती कर दी है। अब देखना होगा कि आईपीएल ऑक्शन में कौन सी टीम उन्हें अपने दल में शामिल कर पाने में कामयाब रहती है।
इन बातों के अलावा यह बात भी तय है कि आने वाले आईपीएल सीजन में जगदीशन जिस भी टीम की ओर से खेलेंगे उस टीम की ओर से वह अपना शत प्रतिशत देने की कोशिश करेंगे। ठीक उसी प्रकार जैसा वो अभी विजय हजारे ट्रॉफी में कर रहे।
