भारत और पाकिस्तान के बीच अभी काफी समय से एशिया कप को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है जहाँ भारत ने काफी पहले ही एशिया कप पाकिस्तान में खेलने जाने से मना कर दिया था। इसी कारण भारत और पाकिस्तान के बोर्ड के बीच शब्दों की जंग छिड़ी हुई है और दोनों ही बोर्ड के बीच इस बात को लेकर बात होती रहती है।
अभी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ निजाम शेट्टी ने एक बयान दिया है जहाँ उन्होंने बोला कि अभी भारत एशिया कप खेलने नाही आ रहा है और इसका कारण उन्हें सुरक्षा लग रहा है वही इसी के साथ बाकी भी टीम खेलने आ रहे है वो सुरक्षा के बारे में सोच नहीं रही और भारत को भी ये बहाना नहीं देना चाहिए।
इसी के साथ उन्होंने आगे कहा की ये बात सिर्फ एशिया कप की नहीं है जहाँ अब पाकिस्तान को 2025 में चैंपियंस ट्राफी भी होस्ट करना है। उन्होंने ये भी बताया कि वो लोग चीफ से बात करेंगे की उन्हें भारत वर्ल्ड कप खेलने जाना है या नहीं। अगर वो बोलते है तो वो खेलने जायेंगे वही इसी के साथ अगर वो माना करते है तो उन्हें जाना है कि ये निर्णय लेना होगा।
अब ये देखने वाली बात होगी की भारत एशिया कप के लिए जाने वाली है। खबर ये सामने आई है की भारत के एशिया कप के मुकाबले युएई में खेले जायेंगे। हालाँकि ये देखने वाली बात होगी इकी अब ये चीजे कैसे आगे जाती है और भारत अपने एशिया कप के मुकाबले कहा और कैसे खेलेंगी ।