टी20 विश्वकप के पहले मुकाबले में नामीबिया की टीम ने श्रीलंका को हराते हुए इतिहास रच दिया है और बाकी सभी टीमों को उन्होंने यह साफ़ संकेत दे दिया है कि वह इस बार काफी दृढ़ इक्षा शक्ति के साथ इस टूर्नामेंट में पहुंचे हैं।
कोई भी टीम यदि उन्हें कमजोर समझने की भूल करती है तो ये उनकी गलती नहीं। पहले बैटिंग करते हुए इस टीम ने श्रीलंका के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 108 रन ही बना पाई।
इस बेहतरीन जीत के बाद नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस अपने साथी खिलाड़ियों से बात करते हुए काफी भावुक हो गए और अब तक की यात्रा को उन्होंने काफी शानदार बताया है।
गेरहार्ड इरास्मस ने कहा कि “पिछला साल भी हमारे लिए विशेष था। हालांकि हमारे पास ज्यादा संसाधन नहीं हैं पर फिर भी जो है उसके बल बूते पर हमने टीम में एक जीत के कल्चर को ला पाने में कामयाबी हासिल की है।
नामीबिया की इस जीत के बाद हर बड़ी टीम अब अपने किसी भी छोटे विरोधी टीम को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी। दूसरी तरफ इस जीत के बाद हर छोटी टीम का हौसला बढ़ेगा और वह किसी भी टीम से बेधड़क टकराने में जरा भी संकोच नहीं करेंगी।
नामीबिया का अगला मुकाबला 18 अक्टूबर को नीदरलैंड्स की टीम के साथ खेला जाएगा। नीदरलैंड्स की टीम भी कोई बड़ी टीम नहीं है पर इस टीम को कमतर आंकना भी बेवकूफी होगी।