कल रविवार 11 सितंबर को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई तो वही श्रीलंका जिसे सभी इस टूर्नामेंट से पहले हल्के में आंक रहे थे ने अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया और सबको हारते हुए फाइनल में जगह बनाई।
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच फाइनल से पहले ही सुपर 4 में आमना सामना हो गया और इस मुकाबले में भी श्रीलंका की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर ली। इस मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को पांच विकेट से मात दी। वही पाकिस्तान ने इस मुकाबले में अपने एशिया कप के प्रमुख गेंदबाज रहे नसीम शाह को आराम दिया।
नसीम शाह ने एशिया कप में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और विश्व क्रिकेट को अपनी पहचान बताई। उन्होंने अपने इस प्रदर्शन से काफी फैंस का दिल जीत लिया। वही श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के दौरान का उनके और फैंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में नसीम शाह फैंस से उनके मोबाइल मांगते हुए नजर आ रहे है। उनके समर्थक उनको मोबाइल दे भी रहे है और इसके बाद नसीम शाह उन मोबाइल्स को अपनी जेब में डालते हुए नजर आ रहे है। यह वीडियो फैंस के मन में काफी सवाल खड़ा कर रहा है की वह ऐसा क्यों कर रहे है।
वीडियो को देख ऐसा माना जा रहा है की फैंस नसीम शाह से सेल्फी लेने की बात कह रहे थे लेकिन उस समय वह अपनी टीम के वाटरबॉय बने हुए थे। इसलिए उन्होंने अपने फैंस से फोन ले लिए और ऐसा कहा जा रहा है की उन्होंने कुछ समय बाद उन्हें वापस लौटा दिए।
Fans gave phone for selfie and naseem le gaya sab collect krke
— Divpic.twitter.com/0yF5c5SrtN
(@div_yumm) September 10, 2022
