भारत का टी20 विश्वकप का सफ़र 23 अक्टूबर से चालू होगा जहाँ टीम का पहला मुकाबला उनके आर्च राइवल पकिस्तान के खिलाफ है जो कि मेलबोर्न के मैदान में खेला जाएगा। इस मुकाबले को लगभग 1 लाख लोग देखने आएंगे। भारत इसी कारण जमकर तैयारी करने में लगी हुई है क्यूंकि टीम इस बार विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।
भारत ने अभी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी जिसमे टीम को जीत हासिल हुई थी, हालांकि टीम को अभी भी काफी सारे सुधार करने की जरुरत है और ख़ास कर के टीम को अपने गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट में ध्यान देने की जरुरत है। टीम ने हाल फ़िलहाल में डेथ ओवर में काफी रन खर्च किए है।
हालांकि अभी भारतीय टीम के बल्लेबाज़ काफी अच्छे फॉर्म है और इसी कारण सभी फैन को इस विश्वकप में उनसे काफी उम्मीदे होंगी। इसी बीच अभी नासिर हुसैन ने भारत के एप्रोच को लेकर काफी बड़ा बयान दिया है और कहा कि भारतीय टीम बड़े इवेंट में डरपोक की तरह खेलती है। उन्होंने भारत के हाल फ़िलहाल के बड़े टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन और उनके एप्रोच को लेकर ऐसा कहा।
इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि भारत के लिए ये काफी बड़ा मुद्दा रहा है है कि उनके पास काफी सरे टैलेंटेड खिलाड़ी है और वो उन्हें रोटेट करते रहते है, हालांकि इसके बाद भी भारत को आईसीसी ट्राफी नही जीत पा रही है तो ये एक बड़ा सवाल है। टीम को उनके टैलेंटेड खिलाडियों का सही से इस्तेमाल करना चाहिए।
हालंकि उन्होंने बोला की हाल फ़िलहाल के कुछ मुकाबलों में भारत ने अपना एप्रोच बदला है और अब वो थोडा आक्रामक खेल रहे है। उन्होंने कहा कि अब भारत पॉवरप्ले में थोडा आक्रामक रूप अपना रहा है। इसी के साथ सूर्यकुमार भी अच्छे फॉर्म में जो टीम के काफी काम आ सकता है। उसी के साथ टीम को जसप्रीत बुमराह और रविन्द्र जडेजा के नही होने से घबराना नहीं है बल्कि अपने आक्रामक खेल को जड़ी रखना है।