कल टी20 विश्वकप में जब भारत और पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे से भिड़ीं तब इस बात का अंदाजा सभी को था कि यह मैच रोमांचक होने वाला है। लेकिन इस बात का अंदाजा किसी को भी नहीं था कि यह मैच इतना ज्यादा रोमांचक हो जाएगा।
मैच के ख़त्म होने के बाद जहाँ भारतीय फैन्स ने दुनिया भर में उत्सव मनाया तो वहीं पाकिस्तानी फैन्स ने सोशल मीडिया पर हर जगह निराशा और गुस्सा जाहिर किया। कुछ फैन्स ऐसे भी थे जिन्होंने गलत अफवाह फैला दी थी। एक फैन ने इंग्लिश कमेंटेटर नासिर हुसैन को अपना शिकार बनाया।
उसने एक कोट साझा किया जिसमें नासिर हुसैन यह कहते हैं कि “इस मैच में अंपायरों ने कुछ हैरान कर देने वाले निर्णय लिए। लेकिन हम कुछ बोल कर आईसीसी और बीसीसीआई को अपसेट नहीं कर सकते”। यह एक फेक ट्वीट था जो कि काफी वायरल हुआ।
जब नासिर हुसैन की नजर इस पर पड़ी तब उन्होंने फटाफट इसे रिट्वीट करते हुए लिखा कि “अच्छा रहेगा अगर आप इसे डिलीट कर दें, प्लीज। यह एक फेक न्यूज और फेक कोट है। आज जिस तरह का महान खेल खेला गया वह इस फेक खबर को डिज़र्व नहीं करता, धन्यवाद”।
आज के ज़माने में सोशल मीडिया पर दिखाई जा रही हर बात पर आँख मूँद कर विश्वास नहीं करना चाहिए। लोग किसी के भी नाम के नीचे कुछ भी लिख कर पोस्ट कर देते हैं जो कि आग की तरह फैल जाता है। जिसके बाद यह फैन्स के बीच झगड़े का भी कारण बनता है।