शनिवार 2 अप्रैल को हुए इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की टीम आपस में भिड़ी। इस मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के एक युवा गेंदबाज नवदीप सैनी जो की इस बार का आईपीएल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे है मैच के दौरान फील्डिंग करते समय मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ईशान किशन का कैच पकड़ते समय सिर के बल गिर गए।
दरअसल मैच के 13 वे ओवर ने जब मुंबई इंडियंस की टीम राजस्थान रॉयल्स द्वारा दिए गए 194 रनो के लक्ष्य का पीछा कर रही थी तो उस समय मुंबई के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन बहुत हीं अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत की तरफ ले जा रहे थे। किंतु 13 वे ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर वह नवदीप सैनी को कैच थमा बैठे।
इस दौरान बाउंड्री लाइन पर खड़े नवदीप सैनी कैच को पकड़ने के लिए उछले किंतु सिर के बल नीचे गिर गए लेकिन उन्होंने कैच नहीं छोड़ा। हालांकि इसके बाद वह थोड़ी देर में उठ खड़े हुए और फिर से फील्डिंग करने लगे। नवदीप सैनी द्वारा लपका गया यह कैच बहुत हीं महत्वपूर्ण था क्योंकि ईशान किशन मैदान पर सेट हो चुके थे और अगर वह आउट नहीं होते तो राजस्थान के लिए यह मुकाबला जीतना आसान नहीं रहता।
Boult to Ishan, OUT 🎳 🎯
— Live Cricket Master Updater (@MohsinM55415496) April 2, 2022
What's happened there? Saini takes a catch, but he has taken a blow to his head/back of the neck while completing the catch.
Ishan Kishan c Saini b Boult 54 (43b 5×4 1×6) SR: 125.58. 🔰 pic.twitter.com/XsdW58681f
इसके बाद राजस्थान के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और राजस्थान यह मुकाबला 23 रनो से जीत गई। इस मैच में राजस्थान के हीरो जॉस बटलर रहें जिन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया।
