मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के बीच कल इस सीजन का एलिमिनाटर मुकाबला खेला गया था और इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ को 81 रनों से हरा कर क्वालिफायर 2 में अपनी जगह बना ली है। मुंबई इंडियंस की टीम ने कल के मुकाबले में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
वही इस मुकाबले में एक बार और नवीन उल हक चर्चे में आए थे जब नवीन उल हक जब भी गेंदबाज़ी करने के लिई आ रहे थे तब मैदान में मौजूद क्राउड कोहली-कोहली के नारे लगा रहा था। काफी बार इस सीजन में ऐसे लम्हे देखे गए है जब भी नवीन क्राउड के पास होते है तब ही सभी लोग कोहली के नाम के जरिए उन्हे परेशान करने का प्रयास करते है।
वही आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस मुकाबले के बाद प्रेस कांफ्रेंस में दौरान खुद नवीन उल हक ने इस बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि उन्हें मज़ा आता है, जहाँ जब भी कोई खिलाड़ी उस वक़्त उनका (विराट कोहली) चिलाते है या किसी का नाम भी चिलाते है तो उन्हें अच्छा लगता है। उन्होंने बताया की उन्हें इस से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा मिला करती है।
वही उन्होंने आगे ये भी कहा वो बाहर की बातो पर ध्यान नही दिया करते है। उन्होंने बताया की वो सिर्फ खुद पर और अपने प्रकिया पर फोकस किया करते है और क्राउड के हल्ला करने से उन्हें कोई भी फर्क नही पड़ता है। उन्होंने बताया कि जब भी आप अच्छा प्रदर्शन करते है तो आप की तारीफ भी होती है।
कल के मुकाबले में नवीन उल हक ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जहाँ कल मुंबई के खिलाफ पहले गेंदबाज़ी करते वक़्त उन्होंने मुंबई के काफी बड़े-बड़े बल्लेबाजों के विकेट चटकाए थे। उन्होंने कल अपने 4 ओवर के स्पेल 38 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।
