गुजरात टाइटंस एक ऐसी टीम जो की इस सीजन के शुरुआत में सबसे कमजोर टीम मानी जा रही थी वह टीम जिसमे कोई भी बड़े खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं था और वह टीम जिसमे आशीष नेहरा को कोच और हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाए जाने पर लोग सोशल मीडिया पर ट्रॉल कर रहे थे ने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में कारनामा करते हुए इतिहास रच दिया।
गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में जहा एक बहुत मुश्किल कॉम्पिटिशन में 9 मजबूत टीमों के सामने मुकाबला करते हुए आसानी से फाइनल में पहुंची साथ ही राजस्थान रॉयल्स को फाइनल में आसानी से 7 विकेट से मात देकर आईपीएल के 15वे सीजन की विजेता बनी।
शुभमन गिल ने एक बेहतरीन अंदाज में जब सिर्फ 4 रनो की जरूरत थीं एक बेहतरीन छक्का लगाते हुए अपने ही अंदाज में मैच फिनिश किया और अपनी टीम को यह खिताब जीताया। गुजरात ने इस मैच में शुरू से ही पकड़ बना ली थी जहा उन्होंने राजस्थान को बड़ा स्कोर खड़ा करनें से रोका बाकी बचा काम गुजरात के बल्लेबाजों ने किया।
इस जीत में गुजरात के खिलाड़ियों के अलावा कोचिंग स्टाफ ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आशीष नेहरा जो की गुजरात की टीम के कोच थे पूरे सीजन एकदम शांत रूप में दिखे और गुजरात के खिलाड़ियों का सही इस्तेमाल किया। उन्होंने ऑक्शन में एक जबरदस्त टीम का निर्माण किया और इस टीम के साथ अपने पहले ही आईपीएल सीजन में खिताब जीता।
आशीष नेहरा के इस महत्वपूर्ण भूमिका के कारण सोशल मीडिया पर फैंस उनके दीवाने हो गए और गुजरात के जीत के बाद सभी ने उनकी तारीफों के पूल बांधे।
Ashish Nehra: 10 team mein se ek winner bnegi or uska captain mere sath baitha hai pic.twitter.com/zdvWdrx5GH
— Aman_Chain 😷 Mask Man (@Amanprabhat9) May 29, 2022
Ashish Nehra becomes the first ever Indian to win an IPL trophy as the Head coach of a team.#IPL2022 #GTvsRR
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) May 29, 2022
Nehra saab supremacy 🫡 pic.twitter.com/uWjrmdStU9
— 🅱🆄🅽🅽🆈🥳🌈 (@aakash_lakhia) May 29, 2022