आज ओडीआई वर्ल्ड के क्वालीफायर के सुपर 6 के एक रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड की टीम ने ऐतिहासिक कारनामा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम को सुपर ओवर तक चले एक रोमांचक मुकाबले में मार देकर जीत दर्ज की। इस जीत के साथ नीदरलैंड की टीम ओडीआई विश्वकप के लिए भारत आने की एक प्रबल दावेदार बन चुकी है।
इस मुकाबले की बात करे तो वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 375 रनो का विशालकाय लक्ष्य रखा। निकोलस पूरण ने शतक जड़ा और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। लेकिन नीदरलैंड के बल्लेबाज़ों ने भी अपना दमखम दिखाया और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की।
नीदरलैंड की टीम के लिए भारतीय मूल के खिलाड़ी तेजा निदानामारू ने 111 रनो की पारी खेल जीत की नींव रखी। लेकिन अंत में यह मुकाबला टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर में लोगन वेन बिक जिनके दादा एक समय वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट खेला करते थे ने जेसन होल्डर की धुलाई की।
उन्होंने सुपर ओवर में 464664 जड़ते हुए 30 रन बना डाले। इसके बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाज सुपर ओवर में सिर्फ 9 रन बना पाए और वेस्टइंडीज की टीम यह मुकाबला हार गई। ऐसे में अब उनके लिए विश्वकप के लिए भारत आना अब नामुकिन सा हो गया है।
