शिखर धवन वाइट बॉल क्रिकेट में टीम के एक काफी अहम खिलाड़ी है और उन्होंने काफी लम्बे समय तक कमाल का प्रदर्शन किया है। वो 2013 के चैंपियंस ट्राफी, 2015 के विश्व्चुप और 2017 के चैंपियंस ट्राफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे। उन्होंने हर बार बड़े टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है।
हालांकि अभी पिछले कुछ समय से वो बिलकुल ही खराब फॉर्म से गुज़र रहे है है और उन्होंने कोई बड़ी पारी खेली है, इस साल उन्होने मात्र एक ही बार शतक जड़ा है और इसी कारण उनके ऊपर कभी कभी सवाल उठते रहते है क्यूंकि टीम के पास और भी विकल्प है।
वही अभी ईशान किशन और शुबमन गिल जैसे खिलाड़ी अपनी दावेदारी दे रहे है और वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है, उनका अप्प्रोच काफी ज्यादा अटैकिंग है और काफी फैंस का मानना है कि ये आक्रामक रवैया अपनाना एक अच्छा रुख हो सकता है।
इस साल के टी20 विश्वकप के बाद टीम के ऊपर काफी ज्यादा सवाल उठे थे जहां ये माना जा रहा था कि अब टीम को काफी ज्यादा बादलाब करने की जरूरत है और टी20 विश्वकप के बाद ये मानना था कि कुछ सीनियर खिलाड़ियों की जगह युवा खिलाड़ियों को तैयार किया जाए ताकि टीम अटैकिंग गेम खेल पाए।
वही अभी इसी से जुड़ी हुई एक खबर आई है गई जिसमें शिखर धवन के भविष्य को लेकर बात की गई थी। पीटीआई के एक सूत्र के अनुसार ये कहा गया है कि अगले महीने निर्माण होने वाली नई सेलेवशन कमिटी शिखर धवन के भविष्य को लेकर बात करेगी और उनके आगे के कैरियर के निर्णय वो लोग करेंगे।
