शनिवार को भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए तीसरे एवं अंतिम एकदिवसीय मैच में उस वक्त काफी विवाद हो गया जब दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की चार्ली डीन को मांकडिंग करते हुए चलता कर दिया था। डीन के विकेट के साथ ही भारतीय टीम ने इंग्लैंड को क्लीन स्वीप कर दिया।
हालांकि मैच तो भारत ने जीत लिया पर दीप्ति शर्मा और भारतीय टीम को इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों तथा उनके फैंस के आलोचना का सामना करना पड़ा। इन सभी ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताते हुए काफी रोना धोना किया।
जिसके जवाब में कई भारतीय खिलाड़ियों और फैन्स ने भी ऐसे लोगों को सोशल मीडिया पर काफी खरी खोंटी सुनाई और बताया कि इसमें कुछ भी गलत नहीं था। अब जाकर खुद दीप्ति शर्मा ने एक नए बात का खुलासा किया है जिसके बारे में फैन्स अंजान थे।
दीप्ति ने बताया कि “हमने चार्ली डीन को कई बार क्रीज से बाहर ना निकलने की चेतावनी दी थी और यहाँ तक कि इस बारे में हमने अम्पायर को भी बताया। अंत में हमने नियमों के हिसाब से यह रनआउट किया”।
दीप्तिकी इन बातों के बाद यह साफ़ जाहिर है कि इस मामले में इससे बेहतर और कुछ किया ही नही जा सकता था। इस बयान के बाद अब उन सभी लोगों की बोलती बंद हो गई है जो बेईमानी का रोना रोते हुए इस रन आउट को खेल भावना के विरुद्ध बता रहे थे।