पिछले कई महीनों से यह सवाल क्रिकेट जगत में तैर रहा है कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का कवर ड्राइव ज्यादा बेहतर है या फिर भारत के विराट कोहली का। इस विषय पर अब तक कई क्रिकेट पंडित अपना अपना मत कई दफा दे चुके हैं।
अब इस सूचि में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का भी नाम शुमार हो चुका है। सोशल मीडिया पर एक केन विलियमसन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनसे यह सवाल पूछा गया। इस मुश्किल सवाल के बाद विलियमसन सोच में पड़ गए।
कुछ समय तक तो वो इस सवाल के बारे में सोच कर बस अपना सिर हिलाते रह गए लेकिन अंत में उन्होंने इस बात को कबूला कि विराट कोहली का कवर ड्राइव शॉट ज्यादा बेहतर है। कई अन्य बड़े बड़े दिग्गज भी इस बात को स्वीकार चुके हैं।
बाबर आजम और विराट कोहली की तुलना कोई नई बात नहीं है। कई रिकॉर्ड्स तो ऐसे भी हैं जो पहले कोहली के नाम थे लेकिन बाबर आजम ने अद्भुत्त बल्लेबाजी दिखाते हुए उन कुछ रिकॉर्ड्स को अपने नाम किया। लेकिन फिर भी अभी वह कोहली से कई मायनों में पीछे हैं।
अब आने वाले समय में इन दोनों में से कौन सा बल्लेबाज कितने और कीर्तिमान स्थापित कर पाता है यह तो देखने वाली बात होगी पर अभी विराट कोहली जिस स्तर पर हैं उस तक पहुंचना बाबर आजम के लिए बड़ा चुनौतीपूर्ण होने जा रहा है।
